हरियाणा में कम हुए कोरोना केस, एक्टिव केस 1322 और रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत हुआ

हरियाणा में 4 मार्च को कोरोना के 239 नए केस आए। 2 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में 21079 सैंपल लिए गए। अब कुल एक्टिव केस 1322 ही रह गए हैं। होम आइसोलेशन में 1322 केस हैं।

रिकवरी रेट 98.79 प्रतिशत तक पहुंच गया और पॉजिटिविटी रेट 1.14 प्रतिशत तक आ गया। हरियाणा में अब गुरुग्राम को छोड़कर बाकी जिलों में कोरोना केसों की संख्या 25 से नीचे हैं।

सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में केवल 100 की मरीज आईसीयू व वेंटिलेटर पर हैं। अब तक 9,82,682 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। 9,70,766 मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कुल मृतकों की संख्या 10571 तक पहुंच गई है।