हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर : सरकार ने बढ़ाई दैनिक खुराक राशि, अब 250 की जगह रोजाना मिलेंगे 400 रुपये

manohar lal

हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश के खिलाड़ियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने खिलाड़ियों की प्रतिदिन की खुराक राशि में 150 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके साथ ही अब हरियाणा के खिलाड़ियों को रोजाना 250 की जगह 400 रुपये मिलेंगे।

आपको बता दें कि वर्ष 2020 से पहले खिलाड़ियों की दैनिक खुराक राशि 150 रुपये थी। वर्ष 2020 में प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाकर 250 रुपये किया था। बावजूद इसके इसके बाद से खिलाड़ी इस राशि को नाकाफी बताते हुए बढ़ाने की मांग उठा रहे थे। कई बड़े खिलाड़ी भी इस मांग को लेकर खेल मंत्री और मुख्यमंत्री से मिल चुके थे।

खिलाड़ियों का तर्क था कि खिलाड़ी को एक दिन में इतनी राशि से पूरी खुराक नहीं मिल पाती है। इसलिए इस राशि को बढ़ाया जाए। वहीं, हरियाणा सरकार ने खिलाड़ियों की इस मांग पर मुहर लगा दी।

खेल विभाग के निदेशक की ओर से राशि बढ़ाने को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। सरकार के इस फैसले से राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं, अकादमियों व प्रशिक्षण शिविरों में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए खुराक दरें नई लागू होंगी। इससे प्रदेश के हजारों खिलाड़ियों को लाभ मिलेगा।