हरियाणा के कई जिलों में अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध, युवा सड़कों पर उतरे, कहा- सरकार वापस ले योजना

केंद्र सरकार ने सेना में भर्ती के लिए नई अग्निपथ भर्ती योजना को ऐलान किया था और अब इस योजना का विरोध भी शुरु हो गया है। हरियाणा के अलग-अलग जिलों में युवा योजना का विरोध कर रहे है और इसे वापस लेने की मांग कर रहे है।

गुरुवार को हिसार, भिवानी और चरखी दादरी जिलों में युवाओं ने इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हिसार में युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और रोड जाम किया। वहीं चरखी दादरी में भी युवा सड़कों पर उतरे और बस स्टैंड रोड जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया।

भिवानी में गुरुवार सुबह भीम खेल परिसर में सैंकड़ों युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं ने इसे सरकार की मनमानी और गलत निर्णय बताया। युवाओं ने कहा कि अगर सरकार ने इस फैसले को वापस नहीं लिया तो वे आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे।