हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग शुरू, बीजेपी और निर्दलीय विधायक दो बसों में पहुंचे

हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए मतदान आज सुबह 9 बजे शुरू हो गया है। मतदान की प्रकिया शाम 4 बजे तक होगी। इसके बाद 5 बजे मतगणना होगी। मतदान के लिए विधायक हरियाणा विधानसभा पहुंचने शुरू हो गए। सुबह नौ बजे सीएम मनोहर लाल विधानसभा पहुंचे।

वहीं कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट दूंगा। बीजेपी विधायक, निर्दलीय विधायक भी दो बसों में सवार होकर विधानसभा पहुंचे। भाजपा के मंत्रियों और विधायकों का दावा कि हम दोनों सीटें जीतेगी।

हरियाणा की दो राज्यसभा सीटों पर तीन नामांकन दाखिल हुए हैं। भाजपा के कृष्ण लाल पंवार, कांग्रेस के अजय माकन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर कार्तिकेय शर्मा चुनाव मैदान में है।