सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम 327 रनों पर सिमटी, लुंगी एनगिडी ने झटके 6 विकेट

सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन की पहली पारी में भारतीय टीम 327 रनों के स्कोर पर सिमट गई है। पहले दिन 272/3 के स्कोर के बाद टीम इंडिया से बड़े स्कोर की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन खिलाड़ियों ने निराश किया।

टीम ने बचे हुए 7 विकेट केवल 55 रनों के भीतर गंवा दिए। शतकवीर केएल राहुल 123 और अजिंक्य रहाणे 48 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, लुंगी एनगिडी के खाते में 6 विकेट आए।

भारतीय उपकप्तान केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए 123 रन बनाए। पहले दिन राहुल 122 के स्कोर पर नाबाद रहे थे और उनसे दोहरे शतक की उम्मीद थी लेकिन वह तीसरे दिन अपनी पारी में केवल आक रन ही जोड़ पाए।

उनकी शतकीय पारी पर ब्रेक कगिसो रबाडा ने लगाया। राहुल के विकेट के कुछ समय बाद ही लुंगी एनगिडी ने अजिंक्य रहाणे का विकेट लेकर टीम इंडिया को 5वां झटका पहुंचाया। रहाणे 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

इन दो विकेटों से टीम अभी संभल भी नहीं पाई थी कि आर अश्विन 4 रन और ऋषभ पंत 8 रन बनाकर आउट हुए। शार्दूल ठाकुर भी 4 रन बनाकर अपनी विकेट गंवा बैठे। पंत के विकेट के साथ ही लुंगी एनगिडी ने पारी में अपनी 5वीं विकेट पूरी की।