सीएम मनोहर लाल ने किया गुरुग्राम में हरियाणा एयरो स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्घाटन

सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को गुरुग्राम के दमदमा में हरियाणा एयरो स्पोर्ट्स कार्निवाल का उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि एडवेंचर पर्यटन लगभग 19 एकड़ भूमि पर विकसित होगा, जिसे विकसित करने के लिए हरियाणा पर्यटन विभाग ने एयरो क्लब ऑफ इंडिया के साथ समन्वय स्थापित किया है।

सीएम ने कहा कि अरावली की गोद में बसे गांव दमदमा में शुरू किए जाने वाले इस एडवेंचर पर्यटन केंद्र में विभिन्न साहसिक गतिविधियों के लिए एक बुनियादी ढांचा तैयार किया जाएगा जिसमें कैंपिंग साइट, पैरामोटर के लिए एयर स्ट्रिप, एयरो स्पोर्ट्स गतिविधियां, कैफेटेरिया और अन्य गतिविधियां शामिल की जाएंगी।

उन्होंने ये भी कहा कि दमदमा के इस एडवेंचर पर्यटन केंद्र को जोड़ने वाली भोंडसी तथा सोहना को जाने वाली दोनों सड़कों को चौड़ा व सुदृढ़ किया जाएगा ताकि पर्यटक यहां आसानी से पहुंच सकें। इसके अलावा, दमदमा झील पर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस झील की खुदाई करके इसमें वर्ष भर पानी रहे, उसके लिए व्यवस्था की जाएगी।