सीएम मनोहर लाल का ऐलान, CWG में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को 1.5 करोड़ और…

हरियाणा मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम मनोहर लाल ने कहा- इस बार ई विधान सभा के जरिए यह सत्र आयोजित किया गया ऐसा करने वाला हरियाणा देश का तीसरा राज्य है।

इस बार हमने ड्यूल मोड में विधानसभा चलाई और 4 घंटे की बजाय 6 घंटे की सत्र की अवधि भी शुरू हुई। इसी विधानसभा से ₹100 थाली की सुविधा कैंटीन में शुरू हुई है।

सीएम ने कहा- खनन के विषय पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया गया है। वहीं NUH के मामले में हमने एक SIT गठित की है 12 लोगों को पकड़ा भी गया है।

कॉमनवेल्थ खेलों में देश के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। हमारे हरियाणा के खिलाड़ियों ने भी 22 में से 9 गोल्ड मेडल देश के लिए जीते है। कॉमनवेल्थ खेलों के विजेताओं को हमने 1.5 करोड़ स्वर्ण पदक के लिए 75 लाख रुपए रजत पदक, 50 लाख रूपये कांस्य पदक देने का फैसला किया है। इसके अलावा ओलंपिक की तर्ज पर चौथे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को भी 15 लाख रुपए हम सम्मान स्वरूप देंगे।