सीएम भगवंत मान ने मानसा में किसानों को बांटे चेक, कहा- खेती को घाटे का सौदा नहीं रहने देंगे

पंजाब के सीएम भगवंत मान आज मानसा पहुंचे हैं। उन्होंने किसानों और मजदूरों को मुआवजे के चेक बांटे। उन्होंने नरमा किसानों को गुलाबी सूंडी के चलते खराब हुई फसल को लेकर मुआवजों के चेक बांटे।

इस दौरान 1 लाख 36 हजार एकड़ नरमे का नुकसान हुआ का दावा किया है।
सीएम भगवंत मान ने कहा कि दाता अन्न बांटने वाला होता है पिछली सरकारों ने उन्हें भिखारी बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि खेती को घाटे का सौदा नहीं रहने देंगे। खेती को आगे बढ़ाने के लिए खास प्रयास किए जा रहे हैं, यूनिवर्सिटियों से बातचीत की जा रही है।

खेतीबाड़ी के लिए नई तकनीके लेकर आ रहे हैं जिससे पंजाब का किसान खेतीबाड़ी पर मान महसूस करेगा। खेती के लिए बजट रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि गिरदावरियां बाद में देंगे पहले मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि आने वाले दिनों में खेती में क्रांति लेकर आएंगे।