सीएम भगवंत मान ने जालंधर में किया ‘खेडां वतन पंजाब दिआं’ कार्यक्रम का उद्घाटन

पंजाब सीएम भगवंत मान ने शुक्रवार को जालंधर के गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में ‘खेडां वतन पंजाब दिआं’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम ने ऐलान किया कि 30 अगस्त को जालंधर के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन मे कहा कि खेल मेले के आयोजन का मकसद खेल के लिए पनीरी पैदा करना है। जो बच्चे आज खेलों में भाग लेंगे वह कल को बड़े खिलाड़ी बनकर देश का नाम रोशन करेंगे देश के लिए मेडल जीत कर लाएंगे।

सीएम मान ने कहा कि पिछले दिनों वह कॉमनवेल्थ खेलों से मेडल लेकर लौटे खिलड़ियों से मिले उनका सम्मान किया। भगवंत मान ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने किसी भी गेम में कमी नहीं छोड़ी, लेकिन कमी सिस्टम में रही है। हम पंजाबी किसी से कम नहीं है।

भगवंत मान ने कहा कि यह खेल मेला इसी साल नहीं बल्कि अब हर साल होगा। जो खिलाड़ी इस बार अपनी उम्र के वर्ग में खेल रहे हेैं वह अगली बार उससे बड़ी उम्र के वर्ग मे खेलेंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने खुद कपड़े बदल कर पहले ट्रैक सूट पहना और उसके बाद मैदान में उतर कर वाली बाल खेला। उन्होंने खुद सर्विस भी की और सेंटर में खड़े होकर वाली बाल खेला।