सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक, इन मुद्दों पर होगी चर्चा

हिमाचल सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज हिमाचल मंत्रिमंडल की अहम बैठक होगी। बैठक में कुल मिलाकर लगभग 42 एजेंडों पर चर्चा होगी। कैबिनेट में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के अलग विधानसभा क्षेत्रों में की जा रही घोषणाओं को हरी झंडी मिल सकती है।

सूत्रों की मानें तो कैबिनेट बैठक में अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के कर्ज को माफ करने की मंजूरी मिल सकती है। आज की कैबिनेट में प्रदेशभर में 70 से ज्यादा स्कूलों को अपग्रेड करने तथा 20 से ज्यादा PHC व CHC का दर्जा बढ़ाने को मंजूरी मिल सकती है।

कैबिनेट में राज्य की आर्थिक स्थिति को लेकर भी चर्चा होगी, क्योंकि राज्य के ढाई लाख कर्मचारियों और 1.91 लाख पेंशनर्स को संशोधित वेतनमान के हिसाब से एरियर देय है।