सफर पर महंगाई की मार, हरियाणा में एक अप्रैल से टोल टैक्स के रेटों में भारी बढ़ोत्तरी

हरियाणा में एक अप्रैल से प्रदेश के लगभग सभी टोल टैक्सों पर टोल दरें महंगी होंगी। केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल) और केजीपी (कुंडली-गाजियाबाद-पलवल) के साथ हरियाणा सरकार के सभी टोल रोड़ पर टैक्स में बढ़ोतरी होगी।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की सिफारिश पर सडक एवं परिवहन मंत्रालय केजीपी और हरियाणा राज्य औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम की तरफ से केएमपी एक्सप्रेस-वे की टोल दरें निर्धारित करेंगे। टोल टैक्स बढ़ाने के पीछे लॉकडाउन के दौरान हुए घाटे को पूरा करने का कारण बताया जा रहा है।

केएमपी पर हल्के सवारी वाहन जैसे कार 1.35 रुपए, हल्के वाणिज्यिक वाहन से 2.18 व भारी वाहनों से 4.96 रुपए प्रति किलोमीटर वसूली की जा रही है। कार से 30 से 205 और हल्के व भारी वाणिज्यिक वाहन से 100 से 1490 रुपए तक वसूली की जा रही है। एक अप्रैल से कार चालकों को पलवल से नूंह का 45 रुपए, तावडू का 70 रुपए और गुरुग्राम का करीब 90 रुपए टोल देना होगा।

टोल वसूली करने वाली कंपनी के अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि बढ़ी हुई टोल दरें 31 मार्च आधी रात से शुरू होंगी। इसमें करीब पांच रुपए प्रति किलोमीटर तक की बढ़ोत्तरी होगी।