संगरूर लोकसभा उपचुनाव : नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी ने भी नहीं लिया पर्चा वापस, कुल 16 उम्मीदवार मैदान में…

Jatinder Jorwal

पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट पर 23 जून को होने वाले उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन वापसी के अंतिम दिन किसी ने भी पर्चा वापस नहीं लिया। ऐसे में संगरूर लोकसभा सीट पर कुल 16 प्रत्याशी मैदान में हैं। इस बात की जानकारी चुनाव अधिकारी जतिंदर जोरवाल ने दी।

उन्होंने बताया कि आज किसी ने भी नामांकन वापस नहीं लिया इसलिए अब संगरूर लोकसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए 16 उम्मीदवार मैदान में अपनी किस्मत अजमाएंगे।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अब शिरोमणि अकाली दल की बीबी कमलदीप कौर राजोआणा, भारतीय जनता पार्टी के केवल सिंह ढिल्लों, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दलवीर सिंह गोल्डी, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) उम्मीदवार सिमरनजीत सिंह मान, आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह, उनकी एकता पार्टी के हसन मोहम्मद और पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डैमोक्रेटिक) के जगमोहन सिंह मैदान में है। इनके अलावा अजय कुमार, पप्पू कुमार, गगनदीप सिंह, जगपाल सिंह, शक्ति कुमार गुप्ता, रतन लाल, सुनीता, कुलवीर सिंह और अमनदीप कौर उप्पल निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत अजमाएंगे।