श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने PM पद से दिया इस्तीफा…

श्रीलंका में आर्थिक संकट के साथ-साथ और भी कई सारी परेशानियां सामने आती जा रही है।

एक ओर तो श्रीलंका की जनता आर्थिक संकट से जुझ रही है, वहीं दूसरी ओर देश के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को आपातकाल लगाने की घोषणा की। वहीं सोमवार  को गोटबाया राजपक्षे के भाई और देश के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है।

श्रीलंका की स्थानीय मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि विपक्ष की अंतरिम सरकार बनाने की मांग के आगे झुक कर महिंदा राजपक्षे ने यह कदम उठाया है, क्योंकि आर्थिक संकट के बाद लगातार देश में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के इस्तीफे को लेकर मांग उठ रही है।