शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन : गोपाल राय

gopal rai

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार के गंभीर प्रयासों के चलते शहरों में दिल्ली आज प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर के मामले में पूरे देश में पहले स्थान पर आ गया है। दिल्ली में 2013 में ग्रीन क्षेत्र 20 फीसद था, जो 2021 में बढ़कर 23.06 फीसद हो गया है।

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली सरकार ने हर स्तर पर काम किया है जिसमें आपातकालीन कदम और स्थाई समाधान, दोना पद्धतियों पर सरकार काम करती रही है।

दिल्ली के अंदर चाहे इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी, ट्री ट्रांसप्लांटेशन पॉलिसी या विंटर एक्शन प्लान, दिल्ली के अंदर प्रदूषित ईंधन पर चलने वाली इंडस्ट्री को 100 फीसद गैस पर बदलने, 24 घंटे बिजली उपलब्ध करा कर जेनसेट से होने वाले प्रदूषण को कम करने के अभियान समेत सभी मोर्चों पर दिल्ली सरकार कई वर्षों से काम कर रही है।

इस सब में से एक सबसे महत्वपूर्ण अभियान वृक्षारोपण का अभियान रहा है। पिछले पांच सालों से वृक्षारोपण के महाअभियान के द्वारा हमने केंद्र सरकार से मिले वृक्षारोपण के लक्ष्य को न सिर्फ पूरा किया, बल्कि उससे ज्यादा लक्ष्य को हासिल किया।

उन्होंने बताया कि 2016-17 के लिए 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था, जबकि हमने दिल्ली के अंदर 24 लाख पौधे लगाए। 2017-18 में भी 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था और हमने 19 लाख पौधे लगा।

इसी तरह, 2018-19 में 10 लाख का लक्ष्य था और हमने 19 लाख पौधे लगाए। 2019-20 में 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था और हमने 28 लाख पौधे लगाए। वहीं, 2020-21 में हमें 15 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था और 32 लाख पौधे लगाए। 2021-22 में हमें 31 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला था और अब तक हमने 32 लाख से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं।

फारेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में शामिल दिल्ली का प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर 9.6 फीसद है, जबकि अहमदाबाद का 1.2, बैंगलूरू का 7.2, चेन्नई का 2.1, हैदराबाद का 8.2, कोलकाता का 0.1 और मुम्बई का 5.4 फीसद है।