विपक्ष की बैठक: राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर चुने गए शरद पवार, ट्वीट कर पद को अस्वीकारा…

राष्ट्रपति चुनाव से पहले बुधवार को विपक्ष की एक बड़ी बैठक हुई। इसमें 17 राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक के बाद तृणमूल कांग्रेस की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कहा कि अगर एनसीपी प्रमुख शरद पवार हां करें तो उन्हें विपक्ष की तरफ से राष्ट्रपति का उम्मीदवार बना दिया जाएगा। शरद पवार के नाम पर पूरा विपक्ष एकजुट है। 

हालांकि शरद पवार ने इस पद को अस्वीकार कर दिया है, पद को अस्वीकारते हुए शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि  “मैं दिल्ली में हुई बैठक में भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए एक उम्मीदवार के रूप में मेरा नाम सुझाने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं की सराहना करता हूं। हालांकि मैं यह बताना चाहता हूं कि मैंने अपनी उम्मीदवारी के प्रस्ताव को विनम्रतापूर्वक अस्वीकार कर दिया है”
बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं जिसको लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरु कर दी है।