विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार पर कांग्रेस का मंथन, पंजाब कांग्रेस में बदलाव के आसार

Rahul_sonia

पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद दिल्ली में आज कांग्रेस इस पर मंथन करेगी। इसके लिए कांग्रेस के महासचिवों और राज्य इंचार्जों की मीटिंग बुलाई गई है।

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वेणुगोपाल की ओर से भेजे गए एक पत्र में कांग्रेस के सभी महासचिवों और प्रभारियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए कहा गया है। सोनिया गांधी भी इस बैठक में शामिल हो सकती हैं।

इस मीटिंग में पंजाब कांग्रेस में भी बदलाव के आसार है। इस मीटिंग के बाद नवजोत सिद्धू की जगह कांग्रेस को नया प्रधान मिल सकता है। बता दें कि हाल ही में सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।

वहीं, सिद्धू की जगह पर लुधियाना से सांसद रवनीत बिट्‌टू, कादियां से विधायक प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व डिप्टी सीएम और डेरा बाबा नानक से MLA सुखजिंदर रंधावा और गिद्दड़बाहा से अमरिंदर राजा वड़िंग प्रधान पद के दावेदार हैं।