वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में Nikhat Zareen ने जीता गोल्ड, फाइनल में थाईलैंड की जुटामास जितपोंग को हराया

भारत की मुक्केबाज Nikhat Zareen ने इस्तांबुल में विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में थाईलैंड की जिटपॉग जुतामास को 5-0 से एकतरफा हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया है।

निखत ने यह स्वर्ण पदक 52 किग्रा भार वर्ग में जीता है। वह यह कारनामा करने वाली पांचवीं भारतीय महिला बॉक्सर बन गई हैं। फाइनल बाउट में जजों ने 30-27, 29-28, 29-28, 30-27, 29-28 से भारतीय मुक्केबाज के पक्ष में वोट किया।

ये मैरी कॉम द्वारा साल 2008 में जीते गोल्ड के बाद भारत का पहला स्वर्ण पदक भी है। वहीं इस टूर्नामेंट के इतिहास में यह भारत का 10वा गोल्ड मेडल है।

जरीन ने इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ब्राजील की कैरोलिन डि एलमेडा को दबदबा बनाते हुए 5-0 से हराया था।