लगातार दो दिन उछाल के बाद आज पेट्रोल-डीजल के दामों में लगा ब्रेक, यहां चेक करें ताजा रेट

petrol price

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार दो दिन बढ़ोत्तरी करने के बाद आज कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने 137 दिनों की स्थिरता के बाद पेट्रोल-डीजल कीमतों में बढ़ोतरी की थी।

राजधानी दिल्ली में दोनों ईंधनों की कीमतों में मंगलवार और बुधवार को 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढोतरी दर्ज की गई थी। राजधानी में पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर की कीमत पर है। मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम 111.67 और 95.85 रुपये प्रति लीटर पर मौजूद हैं।

बता दें कि रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षाें के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे…

दिल्ली में पेट्रोल 97.01 रुपए और डीजल 88.27 रुपए प्रति लीटर

कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपए और डीजल 91.42 रुपए प्रति लीटर

मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपए और डीजल 95.85 रुपए प्रति लीटर

चेन्नई में पेट्रोल 102.91 रुपए और डीजल 92.95 रुपए प्रति लीटर