लगातार दूसरी बार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किए गए विजय सांपला

vijay-sampla

पूर्व केंद्रीय मंत्री व बीजेपी नेता विजय सांपला को एक बार फिर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) का अध्यक्ष बनाया गया है। इस बार बतौर अध्यक्ष यह उनका दूसरा मौका है।

इससे पहले उन्होंने फगवाड़ा से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को सांपला की नियुक्ति का आधिकारिक आदेश जारी किया, इस मौके पर उन्होंने खुशी भी जाहिर की।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष चुने जाने पर विजय सांपला ने  राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री का किया धन्यवाद

बता दें कि यह पहला मौका नहीं, जब इस्तीफा देने के किसी व्यक्ति को फिर से उसी पद को संभालने का मौका दिया गया हो, इससे पहले इकबाल सिंह लालपुरा को भी दोबारा राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था।

उन्होंने भी पंजाब के रूपनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव मैदान में उतारे जाने के बाद आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालंकि वह विधानसभा चुनाव हार गए थे।