लखनऊ : हजरतगंज के लेवाना होटल में लगी भीषण आग,15 लोग किए गए रेस्क्यू, 10 अस्पताल में भर्ती

Lucknow Hotel Fire

लखनऊ के हजरतगंज में एक होटल में आग लग गई। दमकल की टीम मौके पर मौजूद है। वहीं, होटल के कमरों से लोगों को निकालने के प्रयास जारी हैं।

इस बीच फायर ऑफिसर अभय प्रताप सिंह ने कहा, “आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है, इनके पास कुल 30 रूम थे जिसमें से 18 भरे हुए थे। उनमें 35-40 लोगों के रहने की संभावना है, कुछ लोग सुबह निकल गए थे और कुछ लोग सूचना मिलने के बाद निकले और कुछ लोग जो फंसे रह गए उन्हें बाहर निकाला गया है।”

इसके अलावा लखनऊ फायर DG अविनाश चंद्र ने बताया, “रूम में पूरा धुंआ है जिसकी वजह से अंदर जाने में दिक्कत हो रही है, खिड़कियों में पिन्स और छड़े लगे हुए हैं जिससे तोड़ने का काम चल रहा है। 2 लोगों को बचाया गया है और अन्य लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।”

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में घायल हुए लोगों से सिविल अस्पताल में मुलाकात की।

यूपी CMO मनोज अग्रवाल ने बताया कि 10 लोगों को अस्पताल लाया गया है जिनका इलाज चल रहा है। हताहतों की जानकारी प्रशासन देगा।