रूस से युद्ध के बीच अमेरिका का यूक्रेन को अनोखा समर्थन, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को यूक्रेन के झंडे में लपेटा

statue of liberty

रूस से जंग के बीच अमेरिका यूक्रेन को लगातार समर्थन दे रहा है. अमेरिका ने न्यूयॉर्क स्थित स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को यूक्रेन के झंडे में लपेटा है.

बता दें कि रूस और यूक्रेन की जंग का छठा दिन है. सोमवार को बेलारूस में यूक्रेन और रूस के बीच पांच घंटे तक बातचीत हुई. बातचीत में इस मसले का कोई समाधान नहीं निकल पाया वहीं अब यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर गोलाबारी तेज कर दी है.

इससे पहले राष्ट्रपति ने सोमवार को हुई वार्ता के दौरान अपनी सरकार को झुकाने के लिए मजबूर करने का प्रयास बताया है. उन्होंने कहा कि अब रूस दवाब बनाने की राजनीति कर रही है.