रूस-यूक्रेन संकट के बीच विदेश मंत्री का बड़ा बयान, कहा- पिछले 24 घंटों में 6 उड़ानें भारत के लिए हुईं रवाना, इसमें पोलैंड से पहली फ्लाइट भी शामिल

s-jaishankar

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का आज सातवां दिन है. यूक्रेन में भारत के लगभग हर राज्य के छात्र फंसे हुए हैं. इन छात्रों के परिजन भी भारत में परेशान हैं. ऐसे में परिजन लगातार सरकार से उनके बच्चों को वापस लाने की गुहार लगा रहे हैं.

कई परिवार वाले तो सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी से अपने बच्चों के लिए मदद की मांग कर रहे हैं. इस बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जानकारी यूक्रेन से भारतीयों के रेस्क्यू को लेकर बड़ी जानकारी दी है.

उन्होंने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा, “पिछले 24 घंटों में अब छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं. जिसमें पोलैंड से पहली उड़ानें शामिल हैं. यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया.”

बता दें कि भारत सरकार ने ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की कोशिशें तेज कर दी हैं.