राहत की खबर : हरियाणा में सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों को मिलेगी फ्री बस की सुविधा, डाटा हुआ एकत्रित

haryana college

हरियाणा सरकार द्वारा सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली लड़कियों के लिए नि:शुल्क बस सेवा शुरू करने की योजना के तहत डाटा एकत्रित कर लिया गया। प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों तथा जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में आगे कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

राज्य के ग्रामीण क्षेत्र की जो लड़कियां गांव से शहर के सरकारी कॉलेजों में दैनिक रूप से पढ़ने जाती हैं, उनके लिए प्रदेश सरकार द्वारा फ्री-बस पास की सुविधा आरंभ की हुई है, ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजों के प्रिंसिपल को उन लड़कियों का डाटा 3 दिसंबर 2021 तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे जो लड़कियां उनके गांव से सरकारी कालेज तक फ्री-बस पास की सुविधा लेने की इच्छुक हैं।

वहीं, उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी राजकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यों-कम-जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारियों को इस दिशा में आगे कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।