राहत : आज से कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर हुआ 91.50 रुपये सस्ता, जानिए दिल्ली में अब कितने का मिलेगा

Commercial LPG Gas Cylinder Price

केंद्रीय बजट 2022 पेश होने से पहले ही आम लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ गई है। राष्ट्रीय तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती की।

तेल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 91.50 रुपये की तगड़ी कटौती की है। वहीं, इस कटौती के साथ ही अब दिल्ली में आज से 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 रुपये होगी।

विमान ईंधन के दाम में भारी उछाल

जहां एक ओर तेल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को घटाया है, वहीं एटीएफ यानी विमान ईंधन के दाम बढ़ा दिए हैं। विमान ईंधन की कीमतों में 8.5 फीसदी की तगड़ी बढ़ोत्तरी की गई है।

इस बढ़ोतरी के बाद अब हवाई यात्रा महंगी हो सकती है, क्योंकि लागत बढ़ने के चलते एविएशन कंपनियां किराए में बढ़ोतरी कर सकती हैं।