राष्ट्रीय राजधानी में काफी गर्म रहा रविवार, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा, जानिए दिल्ली में कब होगी बारिश

delhi temp

राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी का दौर जारी है। ऐसे में रविवार को छुट्टी मनाने के लिए बाहर निकलने के बजाय दिल्लीवासी सुबह से ही ‘आग का गोला’ बने सूरज के कहर से लोग घरों में दुबके रहे। दरअसल, राजधानी में रविवार काफी गर्मी वाला दिन रहा।

मौसम विभाग ने अनुसार, कल सफदरजंग निगरानी केंद्र में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग के अनुसार, सप्ताह के अंत में दिल्ली में बादल छा रहेंगे लेकिन बरसात की संभावना कम है।

वहीं, मौसम विभाग ने कहा कि 16 जून तक अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहने का अनुमान है और 17 जून को तेज और हल्की बारिश के साथ तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।