राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आएंगे मनाली, अटल टनल रोहतांग का भी करेंगे विजिट

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पर्यटन नगरी मनाली दौरे पर आएंगे। जानकारी है कि वे मनाली की वादियों को निहारने के साथ-साथ अटल टनल रोहतांग का भी विजिट करेंगे। इसके अलावा उनका जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में में भी जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन की ओर से मनाली SDM कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिला कुल्लू के अधिकारियों ने हिस्सा लिया और उनके दौरे को लेकर सुरक्षा से लेकर तमाम इंतजामों पर चर्चा और योजना तैयार की।

DC लाहुल स्पीति नीरज कुमार और DC कुल्लू आशुतोष गर्ग बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे। इस दौरान संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को प्रस्तावित दौरे को लेकर विभिन्न दिशा निर्देश जारी किए गए। जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का पर्यटन नगरी आने का कार्यक्रम 10 जून के बाद का प्रस्तावित है।