यूरिया की किल्लत के चलते पिल्लूखेड़ा में किसानो ने लगाया जाम

पिल्लूखेड़ा में बुधवार को पिल्लूखेड़ा खंड के किसानों ने यूरिया खाद को लेकर पिल्लूखेड़ा थाने के पास जींद सफीदों मार्ग पर जाम लगा दिया। पुलिस ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। किसानों का कहना है कि पिल्लूखेड़ा खंड में यूरिया खाद की बहुत कमी है। महिलाएं और लड़कियां तक लाइनों में लग रही हैं। इसके बाद भी यूरिया खाद नहीं मिल रहा।

किसानों का कहना है अब बरसात के बाद गेहूं की बढ़ोतरी के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। लेकिन उन्हें यूरिया खाद नहीं मिल रहा बुधवार को यूरिया खाद के 2000 बैग पहुंचे, लेकिन लेने वाले किसानों की संख्या इससे कहीं ज्यादा रही। वहीं कृषि विभाग के गुणवत्ता नियंत्रक डॉ. नरेंद्र पाल लाल का ने बताया कि जल्द ही जिले में यूरिया की खेप पहुंचनी है। अगले दो-तीन दिन में यूरिया की कमी को पूरा कर दिया जाएगा।