यूक्रेन से 1000 भारतीय रोमानिया-हंगरी के रास्ते निकाले गए-विदेश सचिव

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की वापसी के लिए भारत सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों को लेकर रविवार को विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत सरकार यूक्रेन में फंसे हमारे नागरिकों को निकालने के लिए बहु आयामी ऑपरेशन गंगा की शुरुआत की है। निकासी की यह पूरी प्रक्रिया सरकारी खर्च पर होगी।  

विदेश सचिव ने कहा कि कीव (यूक्रेन की राजधानी) में हमारे दूतावास ने बदलती परिस्थितियों को देखते हुए कई एडवायजरी जारी की हैं। हमारे 4000 नागरिक इन एडवायजरी के अनुसार संघर्ष से पहले ही यूक्रेन से बाहर चले गए थे। उन्होंने आगे कहा कि हमने अनुमान लगाया था कि लगभग 15 हजार भारतीय नागरिक युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में फंस गए थे। 

उन्होंने आगे कहा कि चूंकि यूक्रेन में एयरस्पेस बंद है, हमने हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया से जमीनी रास्ते से निकलने के स्थानों की पहचान की। सीमा पार करने के विशेष बिंदु चिह्नित किए गए और विदेश मंत्रालय ने निकासी की प्रक्रिया में सहयोग के लिए अपने दलों को तैनात किया। यूक्रेन ने नागरिक उड़ानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।