यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- रूस के भविष्य में विश्वास नहीं करती दुनिया, वे हमारे बारे में बात करते हैं

Volodymyr Zelenskyy

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की का कहना है कि दुनिया को रूस पर भरोसा नहीं है जबकि सब उसकी (यूक्रेन) मदद के लिए आगे आ रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार, जेलेंस्की ने कहा, “दुनिया रूस के भविष्य में विश्वास नहीं करती है, इसके बारे में बात नहीं करती है। वे हमारे बारे में बात करते हैं, वे हमारी मदद कर रहे हैं, वे युद्ध के बाद हमारी रिकवरी को सपोर्ट करने के लिए तैयार हैं.”

वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ब्रिटेन की संसद को संबोधित करते हुए कहा कि उनका देश रूस के आक्रमण के खिलाफ आखिरी सांस तक लड़ता रहेगा। जेलेंस्की ने ब्रिटिश सांसदों से कहा कि ”हम हार नहीं मानेंगे और हारेंगे भी नहीं।”

बता दें कि यूक्रेन पर रूसी हमलों का आज 14वां दिन है. 14 दिन बाद भी यूक्रेन पर रूसी हमले कम नहीं हुए हैं. राजधानी कीव समेत कई शहरों में अब हर जगह तबाही नजर आ रही है.