मुरली श्रीशंकर ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रचा इतिहास, फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष एथलीट बने

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप से भारत के लिए अच्छी खबर है। ट्रैक एंड फील्ड में भारत के दो एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। खासकर पुरुषों के लॉन्ग जंप इवेंट में भारतीय एथलीट ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की।

मुरली श्रीशंकर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाले लॉन्ग जंप के पहले पुरूष एथलीट बन गये। श्रीशंकर ने 8 मीटर की बेस्ट जंप लगाई। इस प्रयास से वह ग्रुप बी के क्वालीफिकेशन राउंड में दूसरे स्थान पर रहे और ओवरऑल सातवें स्थान पर आए।

अंजू बॉबी जॉर्ज वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की लॉन्ग जंप इवेंट के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय थीं। बॉबी जॉर्ज मेडल जीतने वाली भी पहली भारतीय हैं। उन्होंने पेरिस में 2003 में हुए चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

श्रीशंकर के साथ शामिल दो अन्य भारतीय एथलीट लंबी कूद के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। जेस्विन एल्ड्रिन ने 7.79 मीटर और मोहम्मद अनीस याहिया ने 7.73 मीटर की कूद लगाई। ये दोनों भारतीय एथलीट ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में नौंवे और 11वें स्थान पर रहे।