मुगल गार्डन का बदला नाम, अब अमृत उद्धान के नाम से जाना जाएगा…

राष्ट्रपति भवन में मौजूद मुगल गार्डन का नाम अमृत महोत्सव के तहत बदल दिया गया है, अब मुगल गार्डन अमृत उद्धान के नाम से जाना जाएगा।

बता दें कि मुगल गार्डन आमजन के हर साल खोला जाता है, यहां जनता गुलाब के फूलों की अलग-अलग प्रजातियों को देखने आते हैं वहीं यह दोपहर 12 बजे से शाम के 9 बजे तक ही खुलता है और इस बार यह 31 जनवरी से खुलने वाला है।


राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अजय सिंह ने बताया कि ” राष्ट्रपति जी ने निर्णय लिया है कि राष्ट्रपति गार्डन की पहचान अब अमृत उद्धान के नाम से होगी।