मार्च के बाद खुदरा महंगाई में बड़ी गिरावट, जुलाई में आंकड़ा घटकर 6.71% पर पहुंचा

महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को जून के मुकाबले जुलाई में थोड़ी बहुत राहत मिली है। जुलाई में भारत की रिटेल महंगाई घटकर 6.71% पर आ गईं। जबकि पिछले साल जुलाई 2021 में महंगाई दर 5.59 प्रतिशत थी। इससे पहले इस साल जून महीने में रिटेल महंगाई 7.01 पर्सेंट पर रही थी।

हालांकि, यह लगातार सातवां महीना है जब महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की लिमिट 4-6% से काफी ऊपर है। आपको बता दें कि इस साल जनवरी में रिटेल महंगाई दर 6.01%, फरवरी में 6.07%, मार्च में 6.95%, अप्रैल में 7.79% और मई में 7.04% और जून में 7.01% दर्ज की गई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में खाने का सामान सस्ता होने के चलते महंगाई से थोड़ी राहत मिली है।

आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2022 में खाद्य मुद्रास्फीति जून महीने के 7.75% के मुकाबले घटकर 6.75% हो गई है। बता दें कि चालू वित्त वर्ष के पहले तीन महीनों में रिटेल महंगाई 7% से ऊपर रही है। वहीं, दूसरी तरफ देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) में जून 2022 के दौरान 12.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

NSO की तरफ से शुक्रवार को जारी इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन इंडेक्स (IIP) के अनुसार, जून के महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 12.3 प्रतिशत बढ़ गया। एक साल पहले जून 2021 के दौरान आईआईपी में 13.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।

देश का निर्यात जुलाई में 2.14 प्रतिशत बढ़कर 36.27 अरब डॉलर रहा। वहीं व्यापार घाटा इसी महीने में लगभग तीन गुना होकर 30 अरब डॉलर पहुंच गया। शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार आयात जुलाई महीने में सालाना आधार पर 43.61 प्रतिशत बढ़कर 66.27 अरब डॉलर रहा।