महीने के पहले दिन जोरदार झटका, 105 रुपये महंगा हुआ LPG सिलेंडर, जानें नई कीमत

lpg cylinder

महीने के पहले दिन यानि 1 मार्च से एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट में 105 रुपये का इजाफा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों ने आज से 19 किलो वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर रिफिलिंग के दाम 105 रुपये तक बढ़ा दिए हैं.

इसके साथ ही दिल्ली में कमर्शियल रसोई गैस 105 रुपये और कोलकाता में 108 रुपये महंगा हो गया है. इतना ही नहीं 5 किलो वाले वाणिज्यिक रसोई गैस सिलेंडर की कीमत भी 27 रुपये बढ़ा दी गई है. हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. नई दरें आज से प्रभावी हैं.

क्या है नई कीमत…?

इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत 2,012 रुपये हो गई है. कोलकाता में इसकी कीमत 1987 रुपये के बजाय 2095 रुपये हो गई है.

मुंबई में कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई कीमत अब 1857 से बढ़कर 1963 रुपये हो गई है. वहीं, पांच किलो के सिलेंडर में भी 27 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत अब 569 रुपये हो गई है.