भारत में Omicron के मामले बढ़कर 1,892 हुए, जानें किस राज्य में कितने केस

omicron Cases In India

देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमिक्रॉन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं।

वहीं, तेलंगाना में 67, कर्नाटक में 64 , हरियाणा में 63, ओड़िशा में 37, पश्चिम बंगाल में 20, आंध्र प्रदेश में 17 , मध्य प्रदेश में 9 , उत्तर प्रदेश में 8 , उत्तराखंड में 8, गोवा में 5, चंडीगढ़ में 3, जम्मू -कश्मीर में 3 , अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 2, हिमाचल प्रदेश में 1, लद्दाख में 1, मणिपुर में 1 और पंजाब में 1 केस है।

Image