भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 19,673 नए मामले सामने आए, 39 लोगों की मौत

corona update

भारत में कोरोना वायरस के घटते बढ़ते मामलों के बीच बीते 24 घंटे में 19,673 नए मामले सामने आए। वहीं, इस महामारी से 39 लोगों की मौत हुई हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 19,336 लोग ठीक हुए है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,53,12, 311 हो गई है। इस दौरान 19,336 लोगों के ठीक होने के साथ स्वस्थ्य होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,33,49,778 हो गई है।

इस बीच 39 और लोगों की मौत होने से इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 526357 हो गई है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के साथ साप्ताहिक संक्रमण दर 4.88 प्रतिशत हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण 4.96 फीसदी है। रिकवरी दर 98.48 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।