भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,273 नए मामले आए, 243 लोगों की मौत

Covid Cases

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,273 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 29 लाख 16 हजार 117 हो गई है। इस दौरान महामारी से उबरने वालों की संख्या 20,439 रही।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना को मात दे चुके मरीजाें की संख्या चार करोड़ 22 लाख 90 हजार 921 तक पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 243 लोगों की जान गई,जिसके साथ ही देश में मृतकों की कुल संख्या पांच लाख 13 हजार 724 हो गई। देश में कोरोना के मामलों की गिरती संख्या के बीच सक्रिय मामले अब 1 लाख 11 हजार 472 ही रह गए हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 24,05,049 कोविड टीके लगाए गए हैं।

इसके साथ ही आज सुबह सात बजे तक 177 करोड़ 44 लाख 08 हजार 129 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। देश में अभी सक्रिय मामलों की दर 0.26 फीसदी है जबकि स्वस्थ होने की दर 98.54 प्रतिशत है। वहीं, मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत पर टिकी है।