भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के 17,336 नए केस, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हुई

corona update

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 17,336 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है। ये चार महीनों में कोरोना मामलों में सबसे बड़ी उछाल है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अब तक 5,24,954 लोग कोविड-19 के चलते अपनी जान गंवा चुके है। आंकड़ों के मुताबिक, महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4,27,49,056 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है।