भारत- पाकिस्तान बॉर्डर पर दर्दनाक हादसा, जमीन धसने से पुलिया का निर्माण कर रहे मजदूर जमीन के नीचे धंसे, एक की हुई मौत….

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हुए दर्दनाक हादसे में एक आदमी की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए। यह हादसा तरनतारन सेक्टर में एक पुलिया का निर्माण करते समय हुआ। जिस समय पुलिया के लिए काम चल रहा था उसी समय जमीन धंसने से 5 मजदूर मिट्‌टी के नीचे दब गए। घटना की सूचना मिलते ही BSF के जवान मौके पर पहुंचे। जवानों ने मजदूरों को मिट्‌टी के नीचे से निकाला। मट्टी में दबे एक मजदूर की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई, जबकि चार का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

तरनतारन में खालड़ा के तहत आने वाली BOP कलसियां की तरफ जाने के लिए जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (GREF) डिफेंस लेन DCB वॉल के पास DCB पुली का निर्माण कर रहा है। इसी दौरान मिट्‌टी धंस गई और पांच मजदूर मिट्‌टी के नीचे आ गए। हादसे में मारे मजदूर का नाम चन्नण सिंह बताया जा रहा है।