भारत पहुंचा यूक्रेन में मारे गए छात्र नवीन का शव, CM बोम्मई ने एयरपोर्ट पर दी श्रद्धांजलि, मदद के लिए PM मोदी का जताया आभार

Naveen Shekharappa body

रूस-यूक्रेन युद्ध में संघर्ष के दौरान मारे गए एक मेडिकल छात्र के शव को भारत लाने में मदद करने के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। 21 दिनों के लंबे इंतजार के बाद सोमवार की सुबह नवीन शेखरप्पा का पार्थिव शरीर भारत पहुंचा।

सीएम बसवराज बोम्मई ने प्रधानमंत्री को एक पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने खारकीव से नवीन के शव को निकालने में मदद करने के प्रयासों के लिए आभार प्रकट किया। पत्र में उन्होंने कहा, “नवीन के पार्थिव शरीर को भारत लाए जाने की खबर की कर्नाटक में हर किसी ने सराहना की है, जो असंभव लग रहा था।”

बता दें कि नवीन कर्नाटक के हावेरी जिले का रहने वाला था। 1 मार्च को खारकीव में उसकी मौत हो गई थी और उसका व्याकुल परिवार अधिकारियों से उसके शव को लाने की गुहार लगाता रहा है।

वहीं, सोमवार तड़के यूक्रेन में मारे गए भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा के पार्थिव शरीर को बेंगलुरू हवाईअड्डे लाया गया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हवाईअड्डे पहुंचकर पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस दौरान सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, “दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे बच्चे (नवीन शेखरप्पा) की यूक्रेन में जान चली गई। नवीन का पार्थिव शरीर यूक्रेन से यहां लाना बहुत मुश्किल था। ये बहुत साहस की बात है। हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और सरकार ने ये करके दिखाया। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं ।”