भारत जोड़ो यात्रा में कोविड नियमों की पालना करने के निर्देश पर,CM अशोक गहलोत ने दिया जवाब, कहा…

कोविड 19 से ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो वाकिफ ना हो, और जिस पर सीधे तौर से कोरोना वायरस का प्रभाव ना पड़ा हो, क्योंकि कोई दफ्तर में काम कर रहा कर्मचारी हो या फिर कोई विद्यार्थी और कोई व्यापारी ही क्यों ना हो सभी पर कोरोना ने अपनी छाप छोड़ी।

वहीं अब एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर राजनीति शुरु हो गई है और कांग्रेस और बीजेपी आमने सामने आ गए हैं। जहां पिछले 100 दिनों से चली आ रही ‘ भारत जोड़ो यात्रा’ को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने नोटिस भेज दिया है, और कहा कि वह कोरोना नियमों का पालन करें या फिर यात्रा को रोक दें। बता दें कि कोरोना वायरस से सतर्कत बरतते हुए मनसुख मांडविया ने कांग्रेस को नोटिस भेजा है।

इसी के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी मनसुख मांडविया को जवाब देते हुए कहा कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का पत्र पढ़ा। आप उनकी बौखलाहट देख सकते हैं। पाली सांसद पी.पी. चौधरी और गंगानगर सांसद निहालचंद ने उनको कल पत्र लिखा कि राहुल गांधी की यात्रा चल रही है और कोविड फैल रहा है। आप सोच सकते हो कि केंद्र सरकार कितनी घबराई हुई है।