भारतीय एथलीट एशियाई अंडर-20 प्रतियोगिता में अपनी क्षमता दिखाने के लिए तैयार

प्रतिभाशाली एथलीट सिद्धार्थ चौधरी और मध्यम दूरी की धाविका लक्षिता सैंडिलिया बुधवार से यहां शुरू हो रही एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में अपने गोला फेंक और 1500 मीटर खिताब का बचाव करने की कोशिश करेंगे।

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने एशियाई अंडर-20 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 31 पुरुषों सहित 60 सदस्यीय टीम का चयन किया है। एशियाई अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप से खिलाड़ियों को पेरू के लीमा में 27-31 अगस्त को होने वाली विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप का टिकट पक्का करने का मौका मिलेगा।

कोरिया के येचिओन में एशियाई अंडर-20 प्रतियोगिता के पिछले सत्र (2023) में भारतीय दल ने छह स्वर्ण सहित 19 पदक जीते थे।

भारतीय टीम ने सात रजत और छह कांस्य पदक भी जीते थे। टीम तालिका में जापान और चीन के बाद तीसरे स्थान पर रही थी।

जूनियर एथलेटिक्स टीम के मुख्य कोच एन रमेश को उम्मीद है कि भारतीय खिलाड़ी दुबई में पिछले आयोजन से बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

कोच ने कहा, ‘‘पिछले साल पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर रिले टीम ने कांस्य पदक जीता था जबकि चार गुणा 400 मीटर टीम ने रजत पदक जीता था। इस बार हमारे पास दोनों रिले में स्वर्ण पदक जीतने की अच्छी संभावना है।’’