भगवंत मान ने राज्यपाल से की मुलाकात, पंजाब में सरकार बनाने का पेश किया दावा, 16 मार्च को CM पद की लेंगे शपथ

bhagwant mann

पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित से मुलाकात की और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया। वहीं, भगवंत मान ने बताया कि वे 16 मार्च को भगत सिंह के गांव खटकर कला में 12:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

राजभवन में गवर्नर से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने कहा, ‘मैंने राज्यपाल को समर्थन पत्र सौंपा है और पंजाब में सरकार बनाने का दावा पेश किया है। राज्यपाल ने हमसे शपथ समारोह का स्थान और समय पूछा, मैंने बताया शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़कलां में 16 मार्च को 12:30 बजे शपथ समारोह होगा।’

Image

वहीं, भगवंत मान ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर उनकी बड़ी तैयारी है। मान ने कहा कि हमने इस कार्यक्रम के लिए पंजाब के हर घर से लोगों को आमंत्रित किया है।

उन्होंने कहा कि शपथ में पहुंचे लोग भगत सिंह को श्रद्धांजलि देंगे और फिर आयोजन होगा। आपको बता दें कि बीती शाम मोहाली में हुई विधायक दल की बैठक में भगवंत मान को नेता चुन लिया गया है।