लिज़ ट्रस बनी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने भी दी बधाई…

ब्रिटेन को महिला के रुप में तीसरी प्रधानमंत्री मिल गई है, अब बोरिस जॉनसन की जगह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद का भार लिज ट्रस संभालेंगी, उन्होनें भारतीय मूल के ऋृषि सुनक को हरा दिया है और दक्षिणपंथी लिज बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी । लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। जीत का ऐलान होने के बाद लिज ने सुनक के बाहर में कहा कि मैं बेहद खुशकिस्म हूं कि मेरी पार्टी में इतनी गहरी समझ वाले नेता हैं और मैं परिवार और दोस्तों का शुक्रिया करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिज को जीत पर बधाई दी। कहा- भरोसा है कि आपकी लीडरशिप में भारत-ब्रिटेन के रिश्ते मजबूत होंगे। दोनों देशों के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप होगी। नई रोल और जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं।