ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने दिया इस्तीफा, बोले- पार्टी चाहती है एक नया नेता

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने आखिरकार गुरुवार को कंजर्वेटिव पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दे दिया। हालांकि, नए नेता का चुनाव होने तक वह प्रधानमंत्री के पद पर बने रहेंगे। कंजर्वेटिव पार्टी अक्टूबर में होने वाले सम्मेलन में अपना नया नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी करेगी।

देश को संबोधित करते हुए बोरिस ने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि आपको पता चले कि दुनिया में सबसे अच्छी जॉब छोड़ने से मुझे कितना दुख हुआ है। यह अब साफ है कि कंजर्वेटिव पार्टी की इच्छा है कि एक नया नेता बने और इसलिए एक नया प्रधानमंत्री होना चाहिए।’

बोरिस ने कहा कि नए नेता को चुने जाने तक उन्होंने एक कैबिनेट नियुक्त की है। नेता को चुनने के लिए अगले हफ्ते टाइम टेबल बता दिया जाएगा। उन्होंने नए नेता को पूरा सहयोग देने की भी बात कही। जॉनसन ने कहा कि उन्होंने अपने सहयोगियों को मनाने की कोशिश की थी कि इस तरह की ‘विशाल जनादेश’ वाली सरकारों को बदलना सनक होगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे खेद है कि मैं उन तर्कों में सफल नहीं रहा।’

पिछले दो दिनों में बोरिस जॉनसन की कैबिनेट के कई मंत्रियों ने इस्तीफे दिए और कई सांसद उनके खिलाफ हो गए। पूरा मामला सांसद क्रिस पिंचर को डिप्टी चीफ विप बनाने से शुरू हुआ। बोरिस ने क्रिस पिंचर को सरकारी जिम्मेदारी देने के मामले में माफी भी मांगी।