बैन के बाद अब PFI पर डिजिटल स्ट्राइक, संगठन और नेताओं के सभी सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बंद

pfi

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गैर-कानूनी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके सहयोगी संगठनों पर पांच साल के लिए बैन लगा दिया है। इसके बाद अब PFI के सोशल मीडिया एकाउंट भी बंद कर दिए गए हैं।

दरअसल, आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए बैन कर दिया है। वहीं, अब पीएफआई और उसके पदाधिकारियों के सोशल मीडिया एकाउंट पर भी कार्यवाही हो रही है।

पीएफआई के कई ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया एकाउंट बंद कर दिए गए हैं। इनमें पीएफआई का आधिकारिक ट्विटर एकाउंट एटदरेट पीएफआई ऑफीशियल और इसके चैयरमैन एटदरेट ओमा सलाम सहित कई पदाधिकारियों के ट्विटर एकाउंट शामिल हैं।