बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन, सीएम मनोहर लाल भी कार्यक्रम में हुए शामिल

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अंबाला पहुंचे और यहां उन्होंने शहर के नागरिक अस्पताल परिसर में 72 करोड़ की लागत से तैयार 50 बेड के अटल कैंसर केयर सेंटर का उद्घाटन किया।

इस मौके पर अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, गृहमंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे।

इस मौके पर जेपी नड्डा ने कहा, उत्‍तर भारत का बड़ा कैंसर केयर सेंटर अंबाला में बना, इसके लिए अनिल विज और सीएम मनोहर लाल को बधाई देता हूं। उन्‍होंने कहा कि दुनिया का सबसे बड़ा वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम प्रधानमंत्री की देखरेख में हुआ।

स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों ने वैक्‍सीन केा बचाते हुए मुश्किल राहों से होकर इंजेक्‍शन की डोज दी। भारत ने सौ देशों को 18 करोड़ वैक्‍सीन दी। प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि के तहत किसानों को योजना को लाभ दिया।

हरियाणा में 1147 हेल्‍थ वैलनेस सेंटर बनकर तैयार हो चुके हैं। उन्‍होंने कहा, सीएम ने जो योजनाएं लागू की वो सराहनीय है। हरियाणा ही नहीं, बल्कि पूरे देश के अस्‍पताल आक्‍सीजन के लिए आत्‍मनिर्भर हो चुके हैं।