बीएसएफ को मिली बड़ी कामयाबी: 22 ड्रोनों को मार गिराया, नशे की बड़ी खेप बरामद की

एक साल में ड्रोन के माध्यम से नशा तस्करी की गतिविधियां बढ़ी हैं। सरहद के पार बैठे हैंडलर इस तकनीक को सबसे अधिक सुरक्षित मानते हैं इसमें जानी नुक्सान का खतरा कम रहता है. लेकिन इसे रोकने के लिए बीएसएफ अपनी हिट टीम का प्रयोग कर रही है।

साल 2022 में सरहद पार से आने वाले 22 ड्रोन्स को मार गिराने बीएसएफ की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है..वहीं 316.988 किलोग्राम हेरोइन, 67 हथियार, 850 कारतूस, दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया और 23 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा। वहीं ड्रोन को मार गिराने वाली टीमों को इनाम देने का एलान भी किया गया है।

बीएसएफ की ये टीम ड्रोन को गिराने में राइफल, जैमर और स्पूफर्स का प्रयोग करती है। पिछले कई सालों के मुताबिक इस साल अपराधिक गतिविधियों में बढोत्तरी हुई है. साल 2021 में सरहद पार से आने वाले एक ड्रोन को मार गिराया था जब कि साल 2022 में यह संख्या बढ़कर 22 हो गई है। सरहद पार से आने वाले ड्रोन को मार गिराने वाली हिट टीम को सुरक्षा बलों की ओर से एक लाख रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।