बिजली मंत्री आर के सिंह बोले- दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को जरूरत के मुताबिक मिलेगी बिजली

rk singh

बिजली की बढ़ती मांग के बीच केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने कहा है कि दिल्ली में बिजली वितरण कंपनियों को जरूरत एवं मांग के मुताबिक बिजली मिलती रहेगी।

बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ने शनिवार को दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को आपूर्ति करने वाले संयंत्रों एवं अन्य संयंत्रों में कोयला स्टॉक की स्थिति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।

समीक्षा बैठक के दौरान आर के सिंह ने कहा कि दिल्ली की बिजली वितरण कंपनियों को उनकी मांग के मुताबिक बिजली मिलेगी।

बैठक के दौरान सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी और डीवीसी को जरूरत के हिसाब से दिल्ली को बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सूत्रों के मुताबिक बैठक में कहा गया कि दिल्ली में बिजली आपूर्ति की कोई किल्लत नहीं है।