बारिश के लिए इन राज्यों में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, जून में औसत से इतने फीसदी कम हुई बारिश

देश भर के ज्यादातर राज्यों में इन दिनों बारिश शुरू हो चुकी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि देशभर में मानसून पहुंच चुका है। वहीं, आज राजधानी दिल्ली-एनसीआर समेत छत्तीसगढ़ और ओडिशा में अलग-अलग जगहों पर भारी से बहुत भारी बरसात हो सकती है।

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और मेघालय में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है। IMD के मुताबिक, राजस्थान और गुजरात में भी बारिश शुरू हो चुकी है। वहां 8 जुलाई तक आने वाला मानसून पहले ही दस्तक दे चुका है।

IMD के मुताबिक, गुजरात और राजस्थान में शुक्रवार को मौसम की पहली बारिश होने के साथ दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य तारीख से छह दिन पहले ही पूरे देश में पहुंच गया है।

हालांकि, देश में शनिवार को बारिश में पांच प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। आईएमडी के अनुसार, राजस्थान को छोड़कर मानसून के मुख्य क्षेत्र में आने वाले सभी राज्यों में अबतक कम मानसूनी वर्षा हुई है।