बांदा नाव हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत, तीन अभी भी लापता, तलाशी अभियान जारी

Banda Boat Accident

उत्तर प्रदेश के बांदा में नाव पलटने की घटना में NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें स्थानीय गोताखोरों के साथ बचाव अभियान कर रही हैं।

रविवार सुबह मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है। 3 बॉडी अभी भी लापता है। वहीं, बांदा के एसपी अभिनंदन ने बताया कि नदी में बहाव तेज होने से ऑपरेशन में परेशानी हो रही है।

कब हुआ था हादसा…?

दरअसल, 11 अगस्त को फतेहपुर से मरका गांव जा रही एक नाव यमुना में पलट गई थी। बताया जाता है कि ये हादसा मरका कस्बे में यमुना नदी पार करते समय नाव पलटने के बाद हुआ था। हादसे के दौरान नाव पर करीब तीन दर्जन सवार लोग थे।